Skin problem solution in Hindi - skin se Judi bimariyon ko kaise thik kare 10 gharelu nuskhe

Skin problem

हमारे जीवन में बहुत बार ऐसा होता है कि हमें स्किन से जुड़ी बहुत सारी बीमारियां हो जाती है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था हमारी स्किन में  कई स्किन लेयर्स होते हैं  और अलग-अलग बीमारियां भी होती ही रहती है  और हर व्यक्ति  हर मनुष्य चाहता है कि उन्हें कोई बीमारियां ना हो तो इसे दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे


त्वचा में बीमारियों के लक्षण,


* हमें जब बीमारियां होती हैं तो उसके लक्षण पहले से ही दिखने लगते हैं जिसे आप आसानी से उसे पकड़ सकते हो आपको कौन सी बीमारियां हुई है और ज्यादा करके स्किन को नुकसान हमें धूप से पड़ता है सूरज की हानिकारक किरणों से हमारा स्कैन काला पड़ने लगता है हमारी स्किन का ऊपर का लेयर प्रभावित होता ही है और इसके अंदर काले अभी बहुत हद तक प्रभावित होता है इससे आपके स्किन कांप्लेक्शन डाउन हो जाती है

* शराब दारु एल्कोहल यह सब मारे स्किन के लिए बहुत ही हानिकारक है हमें स्मोक ड्रिंक नहीं करनी चाहिए इससे हमारे स्क्रीन पर बहुत ही दुर्लभ बीमारी हो सकती है इससे आपको एक्ने पिंपल रेसेस इरिटेशन झाइयां भी पड़ सकती है और ड्रिंक करने से कैंसर भी हो सकता है


 त्वचा बीमारी आने के लक्षण

* बहुत ही ऑइली स्किन हो जाना
* चेहरे से स्किन का निकलना
* चेहरे पर रूखापन पढ़ना
* कैंसर हो जाना
* चेहरे पर मस्से निकलना
* चेहरे का बदरंग हो जाना
* आंखों के नीचे काला घेरा पर जाना
* चेहरे पर खुद-ब-खुद दाग धब्बे पड़ जाना
Etc. . . 


Home remedy for clear skin in Hindi,


* टमाटर (tomato) - हमारे स्किन के लिए वरदान की तरह है टमाटर हमारे स्किन की रंगत को निहारता है और यह दाग धब्बे को भी दूर करने में मदद करता है टमाटर हमारे स्किन के बंद हुए पोर्स को खोलता है और उसके अंदर जो भी ऑयल होता है उसे सोख लेता है और यह हमारे स्किन को ग्लोइंग बनाता है और हमारे चेहरे पर गुलाबी रंगत लाता है

* सहद (honey) -  शहद हमारे स्किन को मुलायम बनाने में बहुत ही मदद करता है सहद हमारे कॉन्बिनेशन स्किन को फेयर और साफ सुथरा बनाता है यह दाग धब्बे को भी दूर करने में मदद करता है सहद को फेस पैक में इस्तेमाल करने से बहुत फायदा मिलता है

* नींबू( lemon) - नींबू बहुत अच्छा स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट है यह हमारी रंगत को निखारने में बहुत ही मदद करता है अगर आपकी स्किन ऑइली है तो यह ऑयल को भी दूर करने में मदद करता है नींबू को अपने चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे से भी छुटकारा मिलता है

* खीरा (cucumber) - खीरे को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा मिलता है यह हमारे दाग धब्बे झाइयां मुंहासे डार्क सर्कल और भी बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है

* मुल्तानी मिट्टी - मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक अपने चेहरे पर यूज करने से यह हमारे डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है और हमारे चेहरे पर नेचुरल ग्लो बिल आता है यह हमारे ओपन पोर्स को भी साफ करता है और स्किन से जुड़ी बीमारियों को भी दूर करता है
Acne pimples, dark spots, dead skin cells, etc

* हल्दी(turmeric)- हल्दी हमारे स्किन के रंगत को निखारने में बहुत ही मदद करता है और हल्दी के अनगिनत गुण होते हैं और इसका प्रयोग चेहरे के दाग धब्बे चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने में और इसके अंदर एंटीसेप्टिक गुण होते हैं हल्दी का चेहरे पर लेप लगाने से चेहरे की रंगत धीरे-धीरे निखरने लगती है और हमारा चेहरा fair, और क्लियर स्किन दिखने लगता है हल्दी हमारे चेहरे के बालों को भी हटाने में मदद करता है और यह हमारे pimple acne, के भी dark spots, और पिंपल एक्ने को भी ठीक करता है

* चंदन(Sandal) - चंदन हमारी स्किन के रंगत को निखारने में बहुत मदद करता है और चंदन से मारे चेहरे को ठंडक भी मिलती है चंदन हमारे चेहरे से दाग धब्बे को दूर करने में भी मदद करता है इससे हमारे एक्ने पिंपल से जुड़ी बीमारियां भी ठीक हो जाती है

तो यही था हमारा आज का खास कुछ टिप्स आपके लिए

धन्यवाद