How to get clear skin fast 

 clear skin fast
साफ चेहरा सब का सपना होता है कि हमारा भी चेहरा खूबसूरत आफ डार्क स्पॉट्स एक्ने पिंपल फ्री हो लेकिन ऐसा कम लोगों के साथ ही होता है कि उनकी स्किन साफ सुथरी और क्लियर देखें लेकिन चेहरे की खूबसूरती और निखारने के लिए जरूरी है कि आप इन सब का बातों का ख्याल रखें जिसे आज में बताने जा रहा हूं

चेहरे पे ग्लो लाने के लिए
glowing skin

गुलाब जल का करें इस्तेमाल अपने चेहरे पर जिससे कि आपकी स्किन क्लीन फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी और इसके अंदर आप एक दो बूंद नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं तो इससे आपके चेहरे की चमक और ग्लो बढ़ेगी

झुर्रियों को दूर करें

अगर आपके स्किन पर झुर्रियां पड़ गई हैं तो आप एक चम्मच गुलाबजल दो चम्मच दूध और एक दो बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें इससे आप की झुर्रियों की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी

स्क्रबिंग जरूरी है

 skin whitening scrub
हमारे चेहरे पर स्क्रब करना बहुत ही जरूरी है स्क्रब करने के लिए होममेड स्क्रब का भी यूज कर सकते हैं चावल के आटे में एक चम्मच दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें और उसके बाद हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करें यह बहुत अच्छा है इस स्क्रबिंग करने के लिए

चेहरे को कैसे निखारे
fair skin

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़ा सा चोकर उसने एक से दो चम्मच नींबू या संतरे का रस मिलाकर और उसमें एक से दो चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा

शहद से पाएं निखरी त्वचा
honey

शहद को चेहरे व गर्दन पर लगाने से और भी जहां आपको कालेपन की प्रॉब्लम है वहां पर लगाने से कालापन दूर होता है और आपके चेहरे पर कसावट आती है

डार्क सर्कल
dark circle

डार्क सर्कल हमारे आंखों के नीचे होने वाले कालेपन को डार्क सर्कल बोलते हैं इसे दूर करने के लिए बादाम के तेल को अपनी आंखों के आजू-बाजू रात को लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाता है

रूखी त्वचा
dry skin

अगर आपकी स्किन रूखी है या ड्राई है तो इसे ठीक करने के लिए नारियल तेल का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें और इसके साथ आप साहब और संतरे का रस मिलाकर भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे सूखने के बाद  नॉर्मल पानी से धो लें इससे आपकी रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा

और रूखी त्वचा के लिए अच्छा मौका मॉसवाइजर का भी इस्तेमाल करें

चेहरे के दाग धब्बे- Dark spots
dark spots


हमारे चेहरे पर दाग धब्बे होने की वजह एक्ने पिंपल चेहरे के दाग धब्बे को दूर करने के लिए टमाटर के रस और एलोवेरा को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से दाग धब्बे की प्रॉब्लम हमेशा के लिए दूर हो जाती है इसे आप रोजाना एक से दो बार कर सकते हैं
और रात को सोते समय एलोवेरा का इस्तेमाल अपने चेहरे पर जरूर करें इसे अपने चेहरे पर मसाज करके छोड़ दें और सुबह उठने पर धो लें इससे आपकी दाग धब्बे की प्रॉब्लम बहुत हद तक ठीक हो जाएगी

पिंपल एक्ने मुहांसे से पाएं छुटकारा कैसे
pimples acne

पिंपल एक्ने को ठीक करना बहुत ही आसान है इसे ठीक करने के लिए आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और अपने चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट का कम ही यूज करें आपके एक्ने पिंपल की प्रॉब्लम बहुत ठीक हो जाएगी अगर आपके जेनेटिक्स में यह प्रॉब्लम है तो यह प्रॉब्लम आगे जाकर ठीक हो जाएगी अगर आपको बहुत ज्यादा एक्ने पिंपल की प्रॉब्लम है तो अब डॉक्टर से भी बात कर सकते है

ऑइली स्किन या तेलीय त्वचा कैसे पाएं छुटकारा
Oily skin

ऑइली स्किन एक तरह से बहुत अच्छी भी होती है और एक्ने पिंपल होने पर बहुत बुरी भी होती है
 ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए एक चम्मच गुलाबजल एक चम्मच नींबू मिलाकर और इसके अंदर कुछ पुदीना मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद से धो लें इससे आपकी ऑइली स्किन थोड़ी कम हो जाएगी

तो यही था आज का हमारा कुछ ब्यूटी टिप्स Beauty tips 

धन्यवाद